Saturday, July 27, 2013

'आरबीएचएम जूट मिल में हो रहा मजदूरों का शोषण'

'आरबीएचएम जूट मिल में हो रहा मजदूरों का शोषण'
नगर प्रतिनिधि, कटिहार : जनशक्ति मजदूर सभा के तत्वावधान में शनिवार को आरबीएचएम जूट मिल गेट पर मजदूरों की सभा आयोजित की गई। इस मौके पर लोजपा प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल ने कहा कि आरबीएचएम जूट मिल में मजदूरों का शोषण किया जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा कारखाना के विकास एवं मजदूरों को सुविधा देने के नाम पर करोड़ों की राशि खर्च की जा रही है, लेकिन मिल मजदूरों की दशा पूरी तरह बदहाल है। दशकों पूर्व जर्जर क्वार्टर में शौचालय, पेयजल एवं बिजली जैसी बुनियादी सुविधा भी मजदूरों को उपलब्ध नहीं है। उन्होंने कहा कि मिल मजदूर के बच्चों की शिक्षा के लिए बनाए गए स्कूल में पुलिस चौकी खोल दी गई है। लोजपा नेता ने कहा कि एनजेएमसी में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण मजदूरों की हकमारी हो रही है। इस मौके पर मौजूद लोजपा जिलाध्यक्ष मो. जाहिद ने कहा कि मजदूर हितों को लेकर संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर जेएमएस जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा, राजेंद्र राय, अर्जुन यादव, सुशील राय, दिनेश राम, कन्हैया यादव, दिनेश चौधरी, अर्जुन यादव, मनोज यादव, अशोक चंद्रवंशी, शिव कुमार दास, सुजीत चौधरी, जयनारायण साह, रंजीत केशरी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment