Monday, July 22, 2013

संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से 25 लाख का विदेशी सामान जब्त

कैप्शन:- कटिहार स्टेशन पर रखा जब्त विदेशी सामान।
-----
संवाद सूत्र, कटिहार : कटिहार स्टेशन पर गुरुवार की मध्य रात्रि करीब 12 बजे ट्रेन संख्या 12502 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन से गुप्त सूचना के आधार पर लगभग 25 लाख के विदेशी सामानों को जब्त किया गया। जानकारी के अनुसार आरपीएफ के इंस्पेक्टर इंद्रासन सिंह, जीआरपी थाना अध्यक्ष बैदिक पाठक व कस्टम के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से मध्य रात्रि में छापामारी कर इन ट्रेनों के अंदर से भारी संख्या में सामानों को जब्त किया गया। यह सामान दिल्ली से गुहाटी के लिए ट्रेन के अगले एसएलआर बोगी में बुक किया गया था। जब्त सामानों में चाईनिज मोबाइल, चार्जर, डीभीडी सहित कई चाईनीज मोबाइल के पार्टस मौजूद थे। ये सभी सामान लगभग 50 कार्टून में थे। शक के आधार पर लगभग 205 कार्टून को कटिहार स्टेशन पर उतारा गया। इस कारण कटिहार स्टेशन पर ट्रेन लगभग आधे घंटे तक खड़ी रही। वहीं शुक्रवार को संध्या छह बजे तक बरामद किए गए सामानों की जब्ती सूची बनाने का सिलसिला जारी था। इस दौरान किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई। वहीं जब्त सामानों को कस्टम को सिपुर्द कर दिया गया।

No comments:

Post a Comment