Tuesday, August 27, 2013

'करीम के विरुद्ध पटना पुलिस की कार्रवाई साजिश'


'करीम के विरुद्ध पटना पुलिस की कार्रवाई साजिश'
नगर प्रतिनिधि, कटिहार : कोसी क्षेत्र के आठ जिलों को विशेष दर्जा दिए जाने की माग को दबाने की साजिश विरोधी रच रहे हैं। हसनगंज प्रखंड में आयोजित लोजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल ने यह बात कहीं।
उन्होंने कहा कि आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक रूप से पिछड़े कोसी के आठ जिलों को लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अहमद अशफाक करीम के नेतृत्व में विशेष दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर कई बार आंदोलन भी किया गया। विशेष दर्जा की मांग राज्य सरकार के लिए चुनौती बनकर सामने आयी। उन्होंने कहा कि आंदोलन को दबाने के लिए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के विरुद्ध साजिश रची गई। श्री कुणाल ने कहा कि इस तरह के कुत्सित प्रयास से विशेष दर्जे की मांग की धार कुंद नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि श्री करीम के विरुद्ध पटना पुलिस की कार्रवाई गहरी साजिश है। लोजपा नेता ने कहा कि हसनगंज प्रखंड में लोजपा के समस्या संग्रह शिविर के माध्यम से आए आवेदनों की जिला प्रशासन अनदेखी कर रहा है। उन्होंने कहा कि स्थानीय समस्या पर शीघ्र ही समाहरणालय का घेराव किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल जलील ने की। बैठक में 29 सितम्बर को प्रखंड कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर विनोद साह, मो. असलम खान, रामनाथ मंडल, विनोद साह, मो. मुस्तफा, नूर आलम, विजय उरांव, उमा शंकर चौहान, इसराफुल, समसुल, रमेश उरांव, नसफुल, मुकेश ठाकुर, प्रह्लाद कुमार, अन्नपूर्णा पोद्दार, ललिता तिर्की आदि मौजूद थी। बैठक में प्रह्लाद कुमार को पार्टी का प्रखंड युवा उपाध्यक्ष एवं अन्नपूर्णा पोद्दार को प्रखंड महिला प्रकोष्ठ का अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

No comments:

Post a Comment