Friday, August 30, 2013

गठबंधन टूटा, हमने सिद्धांतों से नहीं किया समझौता : शाही


गठबंधन टूटा, हमने सिद्धांतों से नहीं किया समझौता : शाही
निज संवाददाता, बारसोई (कटिहार) : समाज के सबसे पिछड़े व्यक्ति भी सरकारी योजना का लाभ उठाकर अपने जीवन स्तर को बेहतर बना सके यहीं सूबे की सरकार की सोच है। साधन समिति हैं, आवश्यकताएं बहुत अधिक है, परंतु हर चुनौतियों को पार कर चरणबद्ध तरीके से राज्य और समाज का विकास इमानदारी के साथ करना हमारा संकल्प है। उक्त बातें बिहार शिक्षा मंत्री प्रशांत कुमार शाही ने बारसोई अनमंडल मुख्यालय के पीडब्लूडी के मैदान में आयोजित जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं और आम लोगों को संबोधित करते हुए गुरुवार को कही। उन्होंने कहा कि 17 वर्षो को गठजोड़ टूटा, लेकिन हमने अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया, क्योंकि हम उदारवादी नीति को बढ़ावा देना चाहते हैं। आपसी सद्भाव व परस्पर प्रेम का वातावरण चाहते हैं। एक दूसरे के प्रति विश्वास भरा समाज हमारी परिकल्पना है। उन्होंने शिक्षा के बारे में बताया कि प्रत्येक पंचायत में हाई स्कूल खुलेंगे, परंतु चरणवार ढंग से। क्योंकि हमारे साधन सीमित है। वर्तमान में 1000 पंचायतों में प्लस टू विद्यालयों का निर्माण कराया जा रहा है। वहीं ऊर्जा, संसदीय कार्य, निबंधन, उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि बिजली के क्षेत्र में बहुत काम हुआ है और हो भी रहा है, परंतु इसमें रिजल्ट दिखने में समय लगता है। बहुत जल्द परिणाम सामने होगा। हम इस क्षेत्र में सिर्फ आत्म निर्भर ही नहीं होंगे बल्कि दूसरे राज्यों को बिजली बचेंगे भी। श्री यादव ने आबादपुर और बलिया बेलौन को प्रखंड बनाने की मांग और सालमारी को अनुमंडल बनाने की मांग पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ये सारी बेतुकी मांगें हैं। मांग विकास की होनी चाहिए। पुल, नहर या तटबंध बनाने की मांग होनी चाहिए। जिससे आमजनता लाभान्वित हो सके। कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता पूर्व विधायक मो. सिद्दीक ने की। जबकि मंच संचालन प्रखंड अध्यक्ष मामुन रशीद ने किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सूर्यदेव मंडल, बलरामपुर प्रखंड अध्यक्ष मो. अशरफ, कैसरे हिंद, हबीब अख्तर, इमरान अली, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोजीबुर रहमान, धर्मेद्र सिंह, हरि सिंह, तपन पाल, मो. मुस्तकिम, राजेश वर्मा, मो. सलाउद्दीन एवं अतिथि के तौर पर दरभंगा के विधायक इजहार अहमद ने भी उक्त कार्यक्रम में भाग लिया।

No comments:

Post a Comment