Saturday, September 7, 2013

मास्टर ट्रेनरों को किया गया प्रशिक्षित-


मास्टर ट्रेनरों को किया गया प्रशिक्षित
जागरण प्रतिनिधि, कटिहार : जिला लोक शिक्षा समिति द्वारा गुरुवार व शुक्रवार को मिरचाईबाड़ी सामुदायिक भवन में दो दिवसीय मास्टर ट्रेनर के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन जिला परिषद के शिक्षा समिति अध्यक्ष नीरज यादव, जिला शिक्षा पदाधिकारी आशीष रंजन, सदस्य राज्य संसाधन समूह के विमल मालाकार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस मौके पर डीपीओ साक्षरता अर्जुन राम, डीपीओ सर्वशिक्षा संग्राम सिंह, मुख्य कार्यक्रम समन्वयक रंजीत कुमार रजक, जिला आईटी समन्वयक ललन कुमार झा, लेखा समन्वयक गौरव पासवान, प्रशिक्षक केआरपी अनूप कुमार गुप्ता, प्रवीण कुमार विश्वास, दिलीप मालाकार, रानी राय, रूमा श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे। इस प्रशिक्षण शिविर में में 119 मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षित किया गया। बताया गया कि सभी पंचायतों में 12-12 केंद्र खोले जाएंगे। जिसमें 28560 असाक्षर को पढ़ाने का लक्ष्य है। इसके अलावा अक्षर बिहार प्रवेशिका को आईटीसीएल पद्धति से पढ़ाये जाने के विषय में जानकारी दी गई।

No comments:

Post a Comment