Tuesday, July 23, 2013

कटिहार : कैंसर एक लाईलाज बीमारी है, यह सब जानते है. अगर इस रोग का पता शुरूआती दौर में लग जाये तो इस रोग को एक हद तक रोका जा सकता है या ठीक किया जा सकता है. महिलाओं में इस रोग का जल्द से जल्द पता लग जाय इस उद्येश्य को लेकर कटिहार रेड क्रॉस सोसाइटी ने आज 21 जुलाई को एक निःशुल्क कैंसर डिडक्शन शिविर का आयोजन किया. यह शिविर जमुना फ्लावर मिल कैंपस स्थित डॉ. रंजना झा की क्लिनिक कटिहार सेवा सदन में किया गया. इस शिविर का उद्घाटन कटिहार के सांसद निखिल कुमार चौधरी और विधायक तारकिशोर प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया. आज दिन भर चले इस शिविर में रोगियों की सारी प्रारम्भिक जांचें की गई. और रोग की संभावना होने पर उन्हें इलाज के उचित सलाह भी दी गई. यह डिडक्शन शिविर सिर्फ महिला रोगियों के लिए था. कटिहार में कैंसर रोग के लिए आयोजित होनेवाला यह अपनी तरह का पहला शिविर था.
http://www.youtube.com/watch?v=j3tAd4pV3lg

No comments:

Post a Comment