Thursday, August 1, 2013

केएमसी छात्राओं से दु‌र्व्यवहार प्रकरण की आईजी ने की जांच

केएमसी छात्राओं से दु‌र्व्यवहार प्रकरण की आईजी ने की जांच
नगर प्रतिनिधि, कटिहार : कटिहार मेडिकल कॉलेज में 25 और 26 जून को पटना पुलिस द्वारा की गई छापामारी के दौरान कॉलेज की छात्राओं के साथ कथित तौर पर दु‌र्व्यवहार करने तथा बिना महिला पुलिस के ग‌र्ल्स हास्टल की तलाशी लेने को लेकर की गई शिकायत के आलोक में मुख्यालय आईजी अनुपमा निलेकर ने गुरुवार को मेडिकल कॉलेज की छात्राओं से मामले को लेकर पूछताछ की।
मुख्यमंत्री सचिवालय के निर्देश पर आईजी मुख्यालय गुरुवार की शाम करीब छह बजे कटिहार मेडिकल कॉलेज पहुंची। आईजी के साथ कटिहार के पुलिस अधीक्षक असगर इमाम भी थे। मेडिकल कॉलेज के गेस्ट हाउस में आईजी ने बारी-बारी से कॉलेज की छात्राओं से पूछताछ की। वहीं हास्टल की वार्डेन से भी मामले की जानकारी ली गई। आईजी ने ग‌र्ल्स होस्टल जाकर भी जांच की। पुलिस अधीक्षक श्री इमाम ने बताया कि छापामारी के दौरान महिला पुलिस की अनुपस्थिति में ग‌र्ल्स हॉस्टल की तलाशी लेने को लेकर छात्राओं ने शिकायत की थी। बताते चलें कि पटना में केएमसी के प्रबंध निदेशक अहमद असफाक की गिरफ्तारी के बाद 25 और 26 जून को पटना के सचिवालय डीएसपी मनीष कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने केएमसी में छापामारी की थी। छापामारी के दौरान छात्राओं को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों ने पटना पुलिस का घेराव तथा जिलाधिकारी आवास के सामने प्रदर्शन किया था। हालांकि आईजी मुख्यालय ने इस संबंध में कुछ भी बताने से इंकार किया।

No comments:

Post a Comment