Saturday, August 24, 2013

मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षकों का धरना-प्रदर्शन


मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षकों का धरना-प्रदर्शन
नगर प्रतिनिधि, कटिहार : जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने पांच सूत्री मांगों को लेकर शनिवार को जुलूस निकाल प्रदर्शन किया व समाहरणालय के समक्ष धरना दिया। संघ के प्रतिनिधि मंडल ने जिला पदाधिकारी से मिलकर मांगों से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा।
मिरचाईबाड़ी स्थित हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय से शिक्षकों का जुलूस मिरचाईबाड़ी, अम्बेदकर चौक, व्यवहार न्यायालय होते हुए समाहरणालय पहुंचा। इस मौके पर शिक्षक नेताओं ने कहा कि शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों की उदासीनता के कारण लंबित मांगों को अब तक पूरा नहीं किया गया। नियोजित शिक्षकों का समय पर मानदेय का भुगतान नहीं होने से उनके समक्ष आर्थिक संकट व्याप्त है। शिक्षक नेताओं ने कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को सेवानिवृत्ति का लाभ समय पर नहीं मिल पाता है। मामूली कार्य के लिए भी शिक्षकों को कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है। शिक्षक नेताओं के प्रतिनिधि मंडल ने जिला पदाधिकारी से मिलकर मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। डीएम ने शिक्षक नेताओं को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही शिक्षक प्रतिनिधियों एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ वार्ता कराकर समस्या के समाधान की दिशा में पहल की जाएगी। शिक्षक नेताओं ने नियोजित शिक्षकों की दक्षता एवं सभी प्रकार के बकाये का भुगतान करने, नियमित शिक्षकों को मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति देने, निलंबित शिक्षकों पर से विभागीय कार्रवाई अविलंब वापस लेने सहित अन्य मांगों की ओर डीएम का ध्यान आकृष्ट कराया। इस मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार झा, प्रधान सचिव दुलाल कांती नंदी, राज्यकार्यकारिणी के सदस्य अवधेश कुमार यादव, सबल किशोर झा, भानू कुमार, सिंघेश्वर मिश्र, अर्जुन प्रसाद रजक, सुधीर प्रसाद मंडल, सुनीता झा, अनंत नारायण यादव, शिप्रा रानी कुंडू, रतनदेव सिंह आदि शिक्षक नेता मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment