Friday, September 20, 2013

व्यवसायी से डेढ़ लाख की लूट, दो धराए

संवाद सहयोगी, आजमनगर (कटिहार) : आजमनगर प्रखंड के सालमारी ओपी क्षेत्र में गुरुवार को बेखौफ हथियारबंद अपराधियों ने एक व्यवसायी के घर धावा बोलकर डेढ़ लाख रुपये लूट लिए। भागते समय अपराधियों ने गोली भी चलाई। इसी दौरान कुछ साहसी ग्रामीणों ने दो अपराधियों को हथियार समेत धर दबोचा। बाकी अपराधी लूट की राशि लेकर भागने में सफल रहे। इस घटना के विरोध में व्यवसायियों ने बाजार बंद कर व सड़क पर आगजनी कर आवागमन बाधित कर दिया।
जानकारी के अनुसार सालमारी ओपी क्षेत्र के मस्जिद टोला में भवन निर्माण सामग्री के विक्रेता मो. नदीम के घर दिन-दहाड़े करीब 12 बजे बेखौफ अपराधी घुस गए व हथियार के बल पर लूटपाट कर गोदरेज में रखे करीब डेढ़ लाख रुपये लूट लिए। इस दौरान अपराधियों द्वारा गोली भी चलाई गई। भागने के क्रम में ग्रामीणों ने दो अपराधियों को धर दबोचा। पकड़े गए अपराधियों में थाना क्षेत्र के भेलांगन गांव का मु. जहांगीर कदवा एवं पूर्णिया जिले के बायसी थाना क्षेत्र का मु. सफदर आलम शामिल है। दोनों अपराधियों को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। फरार हुए अपराधियों कोपकड़ने के लिए सभी थानों को सूचना देकर नाकाबंदी कर दी गई। इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हरि मोहन शुक्ला ने बताया कि करीब डेढ़ लाख की राशि लूटी गई है। अपराधियों के पास से दो देशी पिस्तौल एवं दो कारतूस भी बरामद हुए हैं। घटना की सूचना पाते ही पुलिस अधीक्षक असगर इमाम ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। स्थानीय पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। सालमारी ओपी अध्यक्ष संजीव कुमार एवं बलिया बेलौन थाना अध्यक्ष सीपी यादव द्वारा छापामारी की जा रही है। इस घटना को लेकर व्यवसायियों द्वारा सालमारी बाजार बंद कर जगह-जगह टायर जलाकर प्रदर्शन किए गए। व्यवसायी फरार अपराधियों की गिरफ्तारी एवं लूटी हुई राशि की बरामदगी की मांग कर रहे थे।

No comments:

Post a Comment