Friday, September 20, 2013

जनता दरबार : एएसपी ने सुनी फरियादियों की गुहार


जनता दरबार : एएसपी ने सुनी फरियादियों की गुहार
नगर प्रतिनिधि, कटिहार : गुरूवार को एसपी के जनता दरबार में अपर पुलिस अधीक्षक छोटे लाल प्रसाद ने फरियादियों की शिकायतें सुनी। जनता दरबार में बड़ी संख्या में फरियादी दूर-दराज के क्षेत्रों से पहुंचे।
जनता दरबार में भूमि विवाद, आपसी मार-पीट, दहेज प्रताड़ना, जमीन से बेदखली सहित चार दर्जन से अधिक मामलों की सुनवाई की गयी। जमीन विवाद को लेकर मारपीट के मामले बारसोई थाना क्षेत्र से सबसे अधिक आए। बारसोई थाना क्षेत्र अंतर्गत बारसोई बाजार निवासी कुंदन कुमार साह ने जनता दरबार में दिए आवेदन में स्थानीय पुलिस द्वारा झूठा मुकदमा करने की शिकायत की। आवेदक ने बताया है कि 16 सितंबर को वो अपने खेत जोत रहे थे। उसी वक्त पिंटू साह, रिंटू साह और मोती लाल साह ने जमीन पर हल जोतने से मना किया। जबकि उक्त जमीन उनकी खतियानी जमीन है। विरोध करने पर तीनों लोगों ने लाठी-डंडे से मारकर जख्मी कर दिया। इस संबंध में बारसोई थाने में मामला भी दर्ज किया गया, लेकिन स्थानीय पुलिस अभियुक्तों से मिली भगत कर झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया। श्री साह ने प्रतिपक्ष द्वारा किये गये मुकदमे की जांच कर उसे निरस्त करने की मांग की। एएसपी ने सभी मामलों को गंभीरता से सुनने के बाद आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन फरियादियों को दिया। एएसपी ने कहा कि पुलिस भूमि विवाद एवं महिला उत्पीड़न के मामले को प्राथमिकता के आधार पर निबटाएगी। जनता दरबार में महिलाओं की संख्या अधिक देखी गयी।

No comments:

Post a Comment